लगातार तीन दिन शेयर बाजार बंद होने के बाद आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ ही हुई है. आज बाजार की गैपअप ओपनिंग यानी बढ़त के साथ ही शुरुआत हुई है. ग्लोबल बाजारों की तेजी का असर भारतीय बाजार पर देखा जा रहा है और इसके असर से आज स्टॉक मार्केट उछाल के साथ खुला. कल भारतीय शेयर महावीर जयंती के उपलक्ष्य में बंद रहे थे.
कैसे खुला बाजार
आज के बाजार की शुरुआत सेंसेक्स के 1300 अंकों की तेजी के साथ हुई और बाजार खुलते ही सेंसेक्स 1254 अंक यानी 4.55 फीसदी की उछाल के साथ 28,845 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 159 अंक के उछाल के साथ 4 फीसदी की तेजी पर 8,413.75 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी के 50 में से 50 शेयर तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे थे. बैंक निफ्टी में शुरुआत में ही 958 अंकों का शानदार उछाल देखा जा रहा था और ये 18,253 पर कारोबार कर रहा था.
प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन में बाजार
आज के प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन में देखें तो बाजार में शानदार उछाल के साथ कारोबार होता दिख रहा था. सेंसेक्स में 1306 पॉइंट और निफ्टी में 672 अंकों की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था. इस तेजी के आधार पर साफ था कि आज शेयर बाजार में उछाल के साथ ही बाजार खुलेगा.
शुक्रवार को कैसे बंद हुए थे बाजार
शुकवार को शेयर बाजार में गिरावट के साथ ही कारोबार बंद हुआ था और सेंसेक्स 674 अंकों की गिरावट यानी 2.39 फीसदी नीचे 27,590 पर कारोबार बंद हुआ था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी भी 170 अंकों की गिरावट के साथ 2 फीसदी टूटकर 8083 पर बंद हुआ था.
कल अमेरिकी बाजारों का हाल
कल अमेरिकी बाजारों में 7 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला और डाओ जोंस 1600 अंक से ज्यादा की तेजी पर बंद हुआ. कल यूएस मार्केट के कारोबार में एसएंडपी 500, और नैस्डेक भी चढ़कर बंद हुए.