कोरोना वायरस:नेपाल ने भारत और चीन के साथ सीमा को बंद कर दिया है

भारत और पाकिस्तान समेत दक्षिण एशिया में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देख जहां एक और भारत सरकार समेत देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन का एलान किया है, वहीं नेपाल और भूटान जैसे पड़ोसी देशों ने भी अपनी-अपनी सीमाओं को बंद करने का फैसला कर लिया है.


जैसे ही भारत सरकर ने देश के कोरोना प्रभावित 75 जिलों में लॉकडाउन किया उसके बाद कई राज्यों ने लॉकडाउन का एलान किया. इसके तुरंत बाद ही पड़ोसी देश नेपाल ने भारत और चीन के साथ अपनी सीमाओं को अगले आदेश तक बंद कर दिया.


इसके बाद भूटान ने भी अपने सभी अंतराष्ट्रीय सीमाओं को बंद करने का एलान कर दिया. इसके तहत अब केवल कुछ चुनिंदा अधिक्रित वाहन ही भूटान की सीमा में दाखिल हो सकेंगे. साथ ही बाहर से आने वाले हर भूटानी नागरिक को क्वारंटाइन किया ही जाएगा. अगर कोई गैर भूटानी नागरिक भी दाखिल होता है तो उसकी पूरी जांच की जाएगी और जरूरत समझ आई तो उसे भी क्वारंटाइन किया जाएगा.